खेसारीलाल ने बाढ़ पीडि़तों के लिए लगाया रा‍हत कैंप
 भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव ने प. चंपारण के नरकटियागंज में बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए राहत कैंप लगाया है, जहां हर रोज 800 से ज्‍यादा लोगों के लिए राशन, कपड़ा, दवाई के अलावा अन्‍य जरूरी सामान लोगों के बीच वितरित किया जा रहा है। बता दें कि खेसारीलाल यादव ने चार दिन पहले ही लेखक, निर्देशक, संगीतकार रजनीश मिश्रा, खलनायक अवधेश मिश्रा और निर्माता अनंनजय रघुराज से मिलकर बाढ़ राहत कैंप लगाया हैं, जहां दिन – रात लोगों की सेवा की जा रही है। 
यह कैंप अगले सात दिनों तक चलता रहेगा और बाढ़ पीडि़तों की मदद करता रहेगा। हालांकि अब तक भोजपुरी सिनेमा इंडस्‍ट्री से बिहार के बाढ़ पीडि़तों के लिए मदद की बात कई लोगों की ओर से आई है, मगर खेसारीलाल ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए बाढ़ राहत कैंप स्‍थापित किया है।   
खेसारीलाल का मानना है कि अन्नदान से बड़ा कोई दान नहीं,  इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं और संकट की स्थिति में जरूरतमंदों की सेवा से बड़ा कोई सेवा नहीं। खेसारीलाल ने पहले भी अपनी संवेदना जाहिर करते हुए पिछले दिनों अपनी रिलीज को तैयार फिल्‍म 'जिला चंपारणका  रिलीज डेट को आगे बढ़ाने की अपील की थी। तब उन्‍होंने कहा था कि यह सही मौका नहीं होगाजब हम फिल्‍म को रिलीज करें। इस वक्‍त बिहार के एक बड़े हिस्‍से में हमें चाहने वाले बाढ़ की विभीषिका से लड़ रहे हैं। ऐसे में हमें भी उनकी मदद मे आगे आना चाहिए और विपदा की इस घड़ी में उनका मोरल सपोर्ट करना चाहिए। बता दें कि जल्‍द ही खेसारीलाल यादव, रजनीश मिश्रा, अवधेश मिश्रा ‘मैं सेहरा बांध के आउंगा’ रिलीज होने वाली है। 
Also Check Out:-... Don't Miss
List of All Bhojpuri Movie Actress
List of All Bhojpuri Movie Actors
List of All Bhojpuri Singers
List of Top 10 Bhojpuri Cinema Actress of All Time
List of Top 10 Bhojpuri Cinema Actors of All Time
Khesari Lal Yadav Biography & Films List
Mani Bhattachariya Biography & Films List
Akshra Singh Biography & Films List
See More Bhojpuri Celebs Biography
Previous Post Next Post