फिल्म 'चीर हरण ' की शूटिंग दिसंबर से गुजरात में | Chir Haran Film Shooting in Gujarat in December
जय अम्बे एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने जा रही फिल्म 'चीर हरण ' की शूटिंग दिसंबर से गुजरात में शुरू की जाएगी .औरतो पर होनेवाले अत्याचार और उत्पीड़न का मुद्दा इस फिल्म में बखूभी दर्शाया गया है ,बदलते समय के बाद भी किस तरह आज भी लोग औरतो पर अत्याचार करते है ,शोषण करते है ,यह इस फिल्म में दर्शाया गया है ,इसी के साथ फिल्म में यह भी बखूभी दर्शाया जाएगा की इतने शोषण और अत्याचार के बाद किस तरह एक आम औरत अपने हक़ के लिए लोगो से लड़ती है और समाज में बुराइयो का सामना करती है .इस फिल्म के निर्माता मनीष मिश्रा दर्शको के बिच इस गंभीर मुद्दे को लेकर आ रहे है जो समाज का आईना है .इस फिल्म का निर्देशन अजय झा द्वारा किया जाएगा और फिल्म के लेखक बिजेंद्र सिंह है.
इस फिल्म में विराज भट्ट ,मोनालिशा ,संजीव झा ,सीमा सिंह ,आनंद मोहन,ओम गुप्ता ,अमरेंद्र शर्मा,संदीप ,अरुण तिवारी मुख्य भूमिकाओं में है.इस फिल्म के गाने काफी मधुर है जिनमे कई गाने इमोशनल है जो लोगो के दिलो पर राज करेगी.फिल्म में कुल ८ गाने है जिनमे संगीत मधुकर आनंद का दिया गया है और गीत लिखे है आज़ाद सिंह और बिजेंद्र सिंह ने.इस फिल्म के सह निर्माता ओपी मिश्रा ,जे.पी मिश्रा और राजेश दुबे है और कैमरामैन है जावेद अख्तर नाईक .फिल्म का प्रचार प्रसार संजय भूषण पटियाला द्ववारा किया जा रहा है .
Also Try:-
Viraj Bhatt Biography
Monalisa Biography
जय अम्बे एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने जा रही फिल्म 'चीर हरण ' की शूटिंग दिसंबर से गुजरात में शुरू की जाएगी .औरतो पर होनेवाले अत्याचार और उत्पीड़न का मुद्दा इस फिल्म में बखूभी दर्शाया गया है ,बदलते समय के बाद भी किस तरह आज भी लोग औरतो पर अत्याचार करते है ,शोषण करते है ,यह इस फिल्म में दर्शाया गया है ,इसी के साथ फिल्म में यह भी बखूभी दर्शाया जाएगा की इतने शोषण और अत्याचार के बाद किस तरह एक आम औरत अपने हक़ के लिए लोगो से लड़ती है और समाज में बुराइयो का सामना करती है .इस फिल्म के निर्माता मनीष मिश्रा दर्शको के बिच इस गंभीर मुद्दे को लेकर आ रहे है जो समाज का आईना है .इस फिल्म का निर्देशन अजय झा द्वारा किया जाएगा और फिल्म के लेखक बिजेंद्र सिंह है.
इस फिल्म में विराज भट्ट ,मोनालिशा ,संजीव झा ,सीमा सिंह ,आनंद मोहन,ओम गुप्ता ,अमरेंद्र शर्मा,संदीप ,अरुण तिवारी मुख्य भूमिकाओं में है.इस फिल्म के गाने काफी मधुर है जिनमे कई गाने इमोशनल है जो लोगो के दिलो पर राज करेगी.फिल्म में कुल ८ गाने है जिनमे संगीत मधुकर आनंद का दिया गया है और गीत लिखे है आज़ाद सिंह और बिजेंद्र सिंह ने.इस फिल्म के सह निर्माता ओपी मिश्रा ,जे.पी मिश्रा और राजेश दुबे है और कैमरामैन है जावेद अख्तर नाईक .फिल्म का प्रचार प्रसार संजय भूषण पटियाला द्ववारा किया जा रहा है .
Also Try:-
Viraj Bhatt Biography
Monalisa Biography