वर्तमान समय में भक्त और भक्ति की लाइन पर बनी भोजपुरी फिल्म ‘डमरू’ इन दिनों चर्चे में है। भोजपुरी सिनेमा में इस फिल्म का कंटेंट अपनी आप में अलग है। तभी तो ‘डमरू’ऐसी पहली फिल्म बन गई, जिसने एक राष्ट्रीय स्तर की वेब साइट में रिलीज से पूर्व की लोकप्रियता में चौथा स्थान हासिल करने में सफल रही। इस बारे में फिल्म के निर्माता प्रदीप कुमार शर्मा का भी मानना है कि अगर फिल्मों के कंटेंट अच्छे होंगे और उसके प्रजेंटेशन का स्तर उम्दा हो तो लोगों को पसंद आयेगी ही। बता दें कि प्रदीप शर्मा भोजपुरी के अलावा हिंदी और मराठी फिल्में भी प्रोड्यूस कर चुके हैं। प्रदीप कुमार शर्मा से बातचीत के अंश : -
मार्च के सेकेंड वीक में रिलीज होगी ‘डमरू’
प्रदीप शर्मा ने बताया कि वे डमरू को होली के बाद मार्च के सेकेंड वीक में रिलीज करेंगे। उन्होंने कहा कि हम ‘डमरू’ को एक साथ ऑल ओवर इंडिया रिलीज करेंगे। इसके लिए हम अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं। मेरी कोशिश ‘डमरू’ को मल्टीप्लेक्स में भी रिलीज कराने की होगी। हम अपनी फिल्मों के जरिये भोजपुरी इंडस्ट्री में ऐसा माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं,ताकि मास के साथ – साथ क्लास के लोग भी थियेटर तक आयें।
बॉलीवुड फिल्मों के स्तर पर ‘डमरू’ के प्रोमोशन की है प्लानिंग
प्रदीप शर्मा कहते हैं कि ‘डमरू’ के लिए प्रोमोशनल एक्टिविटी तो शुरू हो चुकी है। हमने ‘डमरू’ के प्रमोशन के लिए बॉलीवुड फिल्मों के स्तर की प्लानिंग की है। अभी फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है, जिसे सोशल मीडिया में काफी अच्छा रिस्पांस मिला। फिल्म के पीआरओ रंजन सिन्हा मीडिया इसकी पब्लिसिटी के लिए कमाल का काम कर रहे हैं। हमारी बात कुछ टीवी चैनल्स से चल रही है। इसके अलावा प्रोमोशन के अन्य टूलस का भी सहारा लेंगे।
‘डमरू’ अश्लीलता को भोजपुरी सिनेमा से करेगी अनटैग
उन्होंने दावा किया कि ‘डमरू’ भोजपुरी सिनेमा पर लगने वाले अश्लीलता के टैग को अनटैग करेगा। प्रदीप कहते हैं कि जिन लोगों की समझ भोजपुरी के लिए गलत है, वे हमारी इस फिल्म को देखकर अपनी सोच जरूर बदलेंगे। हमें लगता है कि भोजुपरी में अश्लीलता को पसंद करने वालों की संख्या एक भाग में है और इसकी वजह भोजपुरी से दूर होने वाले लोगों की संख्या भाग है। मैं उन तीन भाग वालों के लिए फिल्में बना रहा हूं, जिसमें महिलाएं और सभ्रांत परिवार से आने वाले लोग आते हैं। वैसे भी जो एक भाग है, उन्हें अगर ‘डमरू’ जैसी फिल्म मिलेगी,तो वे भी भोंडी फिल्मों को देखना बंद कर देंगे।
फिल्म का पहला 10 मिनट ही दर्शकों को बांधता है
प्रदीप शर्मा का मानना है कि कोई भी फिल्म तभी दर्शकों को पसंद आयेगी, जब फिल्म की कहानी उम्दा हो और मेकिंग भी मजबूत हो। मेरा मानना है कि यही दर्शकों के दिल में जगह बनाने का रास्ता है। क्योंकि फिल्म का पहला 10 मिनट दर्शकों को फिल्म से बांध लेता है। उन्होंने कहा कि हमने इस फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का सारा काम प्रसिद्ध प्रकाश झा के स्टूडियो में की है। इसमें बॉलीवुड के कई तकनीशियन ने काम किया है। जब उन्होंने इस फिल्म की कहानी देखी तो वे एक बार ‘डमरू’ के लिर हो गए।
कमर्सियल फिल्म है ‘डमरू’
प्रदीप शर्मा ने कहा कि फिल्म ‘डमरू’ पूरी तरह से कमर्सियल है, जिसमें भगवान से भक्ति की कहानी वर्तमान परिवेश के अनुसार दिखाने की कोशिश की है। अगर आज शिव होते तो वे इस माहौल में क्या करते। यह भोजपुरी सिनेमा में एक नए तरह का प्रयोग है। इसमें भक्ति का मॉर्डन रूप दिखेगा। इसमें दो मेलोडी, तीन रोमांटिक और दो डांसिंग सौंग है। हमने इसमें कोई भी गाना जबरदस्ती ठूंसने की कोशिश नहीं की है। भक्ति वाले गाना में एक मजार और दूसरा भगवान भोलेनथ से संबंधित है।
स्टारडम और कहानी के डिमांड के अनुसार करता हूं कास्टिंग
अपनी फिल्मों में कास्टिंग के सवाल पर प्रदीप शर्मा ने कहा कि फिल्म में स्टारडम होना जरूरी है। लेकिन अगर कंटेंट वैसा हो तो मैं आउडिशन से फिल्म की कास्टिंग करता हूं। जैसा का मैंने फिल्म ‘डमरू’ में किया है। आउडिशन की लंबी प्रक्रिया के बाद खेसारीलाल यादव के अपोजिट मैंने याशिका को कास्ट किया। अगर एक लाइन में कहूं तो मैं दोनों में विलीव करता हूं। अभी मेरी अगली आने वाली फिल्म ‘धर्मात्मा’ है, जिसमें खेसारीलाल यादव होंगे। काजल राघवानी से बात चल रही है और तीसरे किरदार का तलाश जारी है। हो सकता है उसमें याशिका की तरह कोई नया चेहरा दिखाई दे।
भोजपुरी में डिस्ट्रीब्यूशन का पंगा व थियेटर में कम सुविधा
भोजपुरी सिनेमा में अच्छी फिल्मों के ना आ पाने के लिए प्रदीप शर्मा डिस्ट्रीब्यूटर्स को भी जिम्मेवार मानते हैं। कहते हें कि भोजपुरी में डिस्ट्रीब्यूशन का पंगा होता है, जो निर्माताओं के हौसले को क्रश करता है। यह भोजपुरी इंडस्ट्री में मेकर्स के लिए बैड फैक्टर है। वहीं, उन्होंने भोजपुरी के सिंगल हॉल्स के बारे में भी चिंता जाहिर की और कहा कि सिंगल थियेटर जहां भोजपुरी फिल्में लगती है, वहां मेनटेनेंस और सुविधाओं का अभाव है। इस वजह से बड़ी संख्या में लोग थियेटर में नहीं जाते हैं।
आने वाली फिल्में
उन्होंने अपनी आने वाली फिल्मों के बारे में बताया कि ‘डमरू’ के ट्रेलर रिलीज के दौरान मैं अपनी आने वाली फिल्म ‘धर्मात्मा’ का अनाउंसमेंट कर दूंगा। यह फिल्म भोजपुरी में होगी। इसके अलावा अप्रैल में एक मराठी फिल्म ‘माझा बाइकोचा प्रियकर’ और मई में हिंदी फिल्म ‘एक्स –रे इनर इमेज’ आयेगी। फिलहाल मेरा पूरा ध्यान अभी ‘डमरू’ को रिलीज करने पर है।
See Also | ||
List of Upcoming Bhojpuri Movies With Release Date | ||
---|---|---|
Dinesh Lal Yadav 'Nirahua' Biography | ||
Khesari Lal Yadav Biography | ||
Pawan Singh Biography | ||
Ravi Kishan Biography | ||
Kajal Raghwani Biography |