शराबबंदी पर आधारित भोजपुरी फिल्‍म दारूबाज सईयाँ ’ का फर्स्‍ट लुक आउट
Darubaaz Saiyan News
बिहार में शराबबंदी पर आधारित प्रकाश चंद्र जैन निर्देशित भोजपुरी फिल्‍म दारूबाज सईयाँ’ का फर्स्‍ट लुक आउट कर दिया गया है। फिल्म में शराब माफिया के बारे में दिखाया गया हैजो अपने फायदे के लिए पूरे समाज को शराब का पहले लत लगाते हैं और बाद में उसे अपना रोजगार बनाकर पैसे बनाते हैं। इसमें नेताओं की भी मिलीभगत होती है। इससे बचने और शराब के खिलाफ समाज को जागरूक करने वाली होगी फिल्‍म दारूबाज सईयाँ। ये दावा खुद प्रकाश चंद्र जैन करते हैं और कहते हैं कि बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की उस मुहीम को सपोर्ट करता हैजो उन्‍होंने शराब के खिलाफ छेड़ रखा है। शराबबंदी के बाद बिहार में इसके सकारात्‍मक बदलाव भी देखने को मिले हैं। इसलिए हमने इस विषय को चुना और समाज के लोगों को और अधिक जागरूक करने के लिए इंटरटेंमेंट के सहारे अपनी तरफ से कोशिश कर रहे हैं।
Darubaaz Saiyan

उन्‍होंने बताया कि फिल्‍म की कहानी और गाने बेहद खूबसूरत हैं। फिल्‍म का निर्माण एस जी आर इंटरटेंमेंट कर रही है। यह फिल्‍म इन दिनों पोस्‍ट प्रोडक्‍शन के फेज में है। फिल्‍म की शूटिंग आदर्श ग्राम कुबौली समस्तीपुरमुजफ्फरपुरपूर्वी चंपारण,वैशालीसिलीगुड़ीदार्जलिंग के खूबसूरत लोकेशन पर की गई है। फिल्‍म में राहुल राजपल्‍लवी कोलीनंदनी साहासतीश सहनीअंतरा शर्मागणेश राजपवन ठाकुरअभिषेकप्रवीण पासवानजितेंद्र पासवान और देवेंद्र कुमार मुख्‍य भूमिका में नजर आयेंगे। फिल्‍म का ट्रेलर जल्‍द ही रिलीज होने वाला है। फिल्‍म "दारूबाज सईयाँ" के लेखक अमित आदर्श हैं। पीआरओ कुंदन कुमार हैं। सिनेमेटोग्राफी इमरान अंसारी व रणवीर सुमन का है। कोरियोग्राफी नवीन सिंह व प्रीतम और एक्‍शन भूराज श्रेष्‍ठ का है। फिल्‍म के एडिटर दुर्गेश राज और मृत्‍युंजय बाबा हैं। लिरिक्‍स रौशन रसीला व रमेश सिंह बुलेट और टीजर अजहर का है।  म्‍यूजिक शिरिश-राजेश व मुकेश – रमेश का है। 
Previous Post Next Post