सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू की भोजपुरी फिल्म ‘आवारा बलम’ के ट्रेलर का जलवा खूब देखने को मिल रहा है। अब तक इस फिल्म को वेब म्यूजिक के यू-ट्यूब चैनल पर 1,271,263 बार देखा जा चुका है। फिल्म के ट्रेलर को मिल रहे रिस्पांस के बाद निर्माता निशिकांत झा काफी खुश हैं। उन्हें उम्मीद है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देगी। इसके लिए आज कल वे अपनी फिल्म को प्रमोट करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। ‘आवारा बलम’ एक फुल प्रूफ कॉमर्सियल फिल्म है, जिसमें कहानी के साथ – साथ इंटरटेंमेंट का भरपूर मसाला होगा।
फिल्म ‘आवारा बलम’ को चंदन उपाध्याय ने निर्देशित किया है, जिनका मानना है कि ट्रेलर को जिस तरह से सोशल मीडिया में लोगों ने प्यार दिया है, उससे हमारी उम्मीद और बढ़ गई है। ‘आवारा बलम’ का ट्रेलर लांच होते ही वायरल हो गया था, जिससे हमें पूरा विश्वास है कि फिल्म भी दर्शकों को काफी पसंद आने वाली है। ‘आवारा बलम’ के ट्रेलर में रखे गए गाने और डायलॉग से साफ जाहिर होता है कि फिल्म भोजपुरिया बॉक्स ऑफिस पर धमाल करने वाली है। सामाजिक और शहरी परिवेश के बीच भोजपुरिया संस्कृति को ध्यान में रखकर हमने यह फिल्म बनाई है। फिल्म में डांस, रोमांस और एक्शन की भरमार है। साथ ही पारिवारिक मूल्यों का भी खासा ख्याल रखा गया है। फिल्म में कल्लू, तनुश्री और गार्गी पंडित की ट्राएंगल लव स्टोरी के बीच खलनायक बने वरसटाइल एक्टर अवधेश मिश्रा का अवतार भी काफी आकर्षक है।
फिल्म :आवारा बलमबैनर :पी. एन. जे. फिल्म्सनिर्माता :निशिकां
फिल्म ‘आवारा बलम’ को चंदन उपाध्याय ने निर्देशित किया है, जिनका मानना है कि ट्रेलर को जिस तरह से सोशल मीडिया में लोगों ने प्यार दिया है, उससे हमारी उम्मीद और बढ़ गई है। ‘आवारा बलम’ का ट्रेलर लांच होते ही वायरल हो गया था, जिससे हमें पूरा विश्वास है कि फिल्म भी दर्शकों को काफी पसंद आने वाली है। ‘आवारा बलम’ के ट्रेलर में रखे गए गाने और डायलॉग से साफ जाहिर होता है कि फिल्म भोजपुरिया बॉक्स ऑफिस पर धमाल करने वाली है। सामाजिक और शहरी परिवेश के बीच भोजपुरिया संस्कृति को ध्यान में रखकर हमने यह फिल्म बनाई है। फिल्म में डांस, रोमांस और एक्शन की भरमार है। साथ ही पारिवारिक मूल्यों का भी खासा ख्याल रखा गया है। फिल्म में कल्लू, तनुश्री और गार्गी पंडित की ट्राएंगल लव स्टोरी के बीच खलनायक बने वरसटाइल एक्टर अवधेश मिश्रा का अवतार भी काफी आकर्षक है।
फिल्म :आवारा बलमबैनर :पी. एन. जे. फिल्म्सनिर्माता :निशिकां त झानिर्देशक :चंदन उपाध्यायकास्ट :अरविंद अकेला ‘कल्लू’, तनुश्री, प्रियंका पंडित, अवधेश मिश्रा, हीरा यादव, देव सिंह, पप्पू यादव, समर्थ चतुर्वेदी, मातृ, धामा वर्मा, अनूप अरोड़ा, जस्सी, एस. सी. मिश्रा, संजीव मिश्र, महेश आचार्य, शकीला माजिद, शिवांगी शाही, पलक तिवारी और सुबोध सेठ।पीआरओ : रंजन सिन्हा / अखिलेश कथा-पटकथा : चंदन उपाध्यायसंवाद :राजेश पांडेगीत :प्यारेला ल यादव (कवि जी), श्याम देहाती, आज़ाद सिंह व सुमीत सिंह चंद्रवंशीसंगीत :अविनाश झा घुंघरूएक्शन : हीरा यादवकोरियोग्राफी :कानू मुखर्जी
सिनेमेटोग्राफी :डी. के. शर्मा